Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

बजरंग दल जिला संयोजक का गमगीन माहौल में निकली शव यात्रा बाजार रहे बंद

$
0
0

सांवर मल शर्मा
आसींद । आसींद निवासी ओम प्रकाश माली पिता मोहन माली उम्र 36 वर्ष की शनिवार को खेत पर कर्षि कार्य के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी वही शव यात्रा में हजारों की संख्या में नगरवासी शामिल हुए आसींद कस्बे के विभिन्न मार्गो जिसमे बड़ा मंदिर बस स्टैंड से होते हुए शमशान घाट पहुंची शव यात्रा । शमशान भूमि पर जय श्री राम के जयकारों के साथ ही गायत्री मंत्र का जाप किया गया वही शोक के चलते नगर के बाहर बंद रहे । घटना शनिवार की है खेत पर काम करने के दौरान करंट लगने से बजरंग दल के जिला पदाधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया-आसींद निवासी मोहनलाल माली ने मामले में रिपोर्ट दी । जिसमें बताया कि उनका बेटा ओमप्रकाश माली (36) शनिवार को दिन में मेरे साथ खेत पर फसल पिलाई करने गया था। इस दौरान मोटर चालू करने पर वह करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद घायल हालत में उसे आसींद अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस के बाद परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम किया गया। मोहनलाल ने बताया कि पुत्र ओमप्रकाश माली के दो पुत्र दो पुत्री है। वह खेती के साथ-साथ सब्जी बेचने का कार्य भी करता था।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles