
रायपुर । रायपुर के वार्ड 14 व 17 में रविवार प्रातः सरपंच जन सुनवाई करने पहुंचे तो वार्ड में कुछ भी कार्य नहीं होने से खफा लोगों ने सरपंच को खरी खोटी सुनाई साथ ही कहा की वार्ड में विकास के नाम पर केवल मात्र एक एक रोड़ बनाकर झुनझुना पकड़ा दिया समय पर सफाई नही हो रही है वार्ड में जगह जगह कचरा इकट्ठा कर देने से आमजन के भारी आक्रोश का सामना सरपंच को करना पड़ा और सभी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की बात कही इस दौरान श्री ओगड़िया बालाजी मित्र मण्डल अध्यक्ष शान्ति लाल प्रजापत, गोपी लाल कुम्हार, दौलत राम जाट, बसन्ती लाल भाटी, राहुल भाटी, लादू प्रजापत, मुकेश कुमार, लक्ष्मी लाल वर्मा, महेश शर्मा, गोविन्द वैष्णव, विशाल वैष्णव सहित वार्ड वासी मौजूद थे।