
रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल / भवानीमंडी विगत कुछ दिनों से भवानी मंडी कस्बे में बढ़ रही चोरी और अन्य आपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए भवानी मंडी पुलिस ने रात्रि में बेवजह घूम रहे आठ व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया भवानी मंडी पुलिस थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन तथा भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार के निकटतम सुपरविजन में भवानी मंडी पुलिस थाना अधिकारी के नेतृत्व में गठित एक पुलिस टीम ने झालावाड़ में रात्रि के समय बढ़ती चोरियों व अन्य घटनाओं के तहत कस्बा भवानी मंडी में प्रभावी रात्रि गश्त करते हुए कस्बा भवानी मंडी में रात्रि के समय बिना किसी कारण के घूमते हुए आठ लोगों को पकड़ा जब उनसे रात्रि के समय में कस्बे में घूमने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए इन आठ जनों में लखन पुत्र पप्पू लाल जाती बेरवा उम्र 25 वर्ष निवासी संतोषी नगर कोटा, सूरज उर्फ वीरपान पुत्र दुर्गा शंकर मेघवाल निवासी खेड़ा रसूलपुर थाना केथुन राजेंद्र पुत्र ओमप्रकाश जाती मेहरा उम्र 34 वर्ष निवासी खेड़ा रसूलपुर थाना कैथून ,सुनील भारती पुत्र संतोष भारती जाती गोस्वामी उम्र 32 साल निवासी मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर ,राजपूत हीरालाल जाति धोबी उम्र 21 वर्ष निवासी नलखेड़ा जिला आगर मध्य प्रदेश गोविंद पुत्र घीसालाल जाती कुशवाह उम्र 21 वर्ष निवासी डोकरपुरा नलखेड़ा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश ललित पुत्र पीरु लाल जाती पाटीदार उम्र 21 वर्ष निवासी भेसोदा थाना नलखेड़ा जिला आगर मध्य प्रदेश तथा बजरंग लाल पुत्र पुरुषोत्तम जाती पाटीदार उम्र 22 वर्ष निवासी भैंसोदा थाना नलखेड़ा मध्य प्रदेश को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया