
भवानी मंडी पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया आरोपी को गिरफ्तार
रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी भवानी मंडी पुलिस ने भवानी मंडी निवासी एक पीड़िता को नौकरी लगवाने व शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपी उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से गिरफ्तार किया भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि फरियादियां ने दर्ज प्रकरण में बताया कि उसकी मुलाकात नौकरी की तलाश करते समय ऑनलाइन एक व्यक्ति वाहिद से हुई जिस पर आरोपी वाहिद शेख ने फरियादी आपको नौकरी लगवाने व शादी का आश्वासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए जब फरियादियां में शादी के लिए कहा तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर को अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन तथा भवानी मंडी पुलिस उपा अधीक्षक प्रेम कुमार के निकटतम सुपरविजन में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण में आरोपी वाहिद पुत्र फजल अहमद जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी मल्लाह नगर पोस्ट न्यूली तहसील सोरो पुलिस थाना सौरो जिला कासगंज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की आरोपी की गिरफ्तारी में भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार, हेड कांस्टेबल शाकिर, कांस्टेबल रामलाल तथा महिला कांस्टेबल कंचन की भूमिका महत्वपूर्ण रही