
बूथ कवरेज बढाने में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि करें सहयोग-सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी
भीलवाडा, 14 जून। राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ 23 जून को जिले में किया जाएगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सीएमएचओ डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएमएचओ चैम्बर में जिले के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने पोलियो दिवस पर स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बूथ पर सक्रिय सहयोग देकर मोबिलाईजेशन के माध्यम से जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियों की खुराक पिलवाकर बूथ कवरेज बढाने को लेकर अपील की। इस दौरान सीएमएचओ ने गर्मी के मौसम के लिहाज से स्वयंसेवी संस्थाओं से गोद लिए गये बूथों पर टैन्ट व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि अभियान के तहत जिले में जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के लक्षित बच्चों को पोलियो बूथों पर जीवन रक्षक पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। जिले में अभियान के सुचारू संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर से आब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है, जिनके द्वारा अभियान की मॉनिटरिंग की जायेगी। बैठक के दौरान जिला आरसीएच अधिकारी डॉ0 संजीव शर्मा, प्रधानाचार्य एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र अरूण पुरोहित सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से मंजू पोखरना, ममता शर्मा, योगीता सुराणा, पुष्पा मेहता, अमित मेहता, विजया सुराणा, अमिता बावेल, अमित, सत्यनारायण शर्मा, नाथूराम शर्मा सहित कैलाश जोशी आदि मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से वंचित न रहे इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। अभियान के दौरान हाई रिस्क एरिया जैसे-पेरी अरबन एरिया, ईट-भट्टा व निर्माण स्थलों, नरेगा कार्य औद्योगिक क्षेत्रों, कच्ची बस्तियों एवं माइग्रेट व मोबाइल जनसंख्या को कवर करने हेतु विशेष इंतजाम किये गये है। अभियान के सफल क्रियान्वयन व जन जागरूकता हेतु पोलियो दिवस से एक दिन पूर्व जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।