
पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कोटा से राजसमंद जा रहे जज की कार को गलत दिशा से ओवरटेक कर क्षतिग्रस्त करने के बाद हमला करने के मामले का खुलासा करते हुये सदर थाना पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया । सदर थाना प्रभारी उगमाराम ने शुक्रवार को बताया कि अपर सेशन जज, राजसमंद सुनीलकुमार ओझा नौ जून को भीलवाड़ा के रास्ते कोटा से राजसमंद जा रहे थे। सुवाणा में हनुमानजी मंदिर से 100 मीटर दूर भीलवाड़ा की ओर एक शराबी व्यक्ति बाइक लेकर गलत दिशा से आया और उनकी कार को ओवरटेक कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद उसने थोड़ा आगे जाकर बाइक रोकी। शराबी व्यक्ति ने उन पर पत्थर फेंकें और अभद्रता की। जान से मारने की नियत से पत्थर से हमला कर दिया। धमकी दी। मौके पर जुटी भीड़ ने बीच-बचाव किया। देख लेने की धमकी देकर बाइक सवार आगे चला गया। दो-तीन किलोमीटर दूर तक उनकी कार का उक्त शराबी ने पीछा किया। तिलक नगर स्थित सिद्धी विनायक अस्पताल से आधा किलोमीटर आगे भीलवाडा की ओर उनकी कार के आगे शराबी ने अपनी बाइक लगा दी और कार को रुकवा लिया। पत्थरों व नूकीली चीज से जज की कार के बोनट और कार पर पत्थरों से पुनः हमला कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान लगातार वह जान से मारने की धमकी दे रहा था। उन्होंने शराबी की बाइक की फोटो लेने का प्रयास किया तो अभद्रता की। मोबाइल भी छीन लिया। वहां भी भीड़ जुट गई। भीड़ ने आरोपित को पकड़ कर उसे अलग किया और उनका मोबाइल उन्हें वापस दिलाया। जज की यह रिपोर्ट 10 जून को डाक से पुलिस को मिली। इस पर यह केस दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से एएसपी विमल सिंह के निर्देशन, डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के निकटतम सुपरविजन और थाना प्रभारी उगमाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने इस वारदात का खुलासा करते हुये इस घटना के आरोपित खटीक मोहल्ला, पुरानी धानमंडी निवासी गोविन्द खटीक 33 पुत्र हेमराज खटीक को गिरफ्तार कर लिया। टीम में दीवान रोहिताश, जय प्रकाश शर्मा, कांस्टेबल भंवर सिंह, गजराज सिंह, सौरभ (विशेष योगदान), दिनेश, सचदेव, अजय, पर्वत सिंह शामिल थे।