Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदना का निस्तारण

$
0
0

सांवर मल शर्मा
आसींद ।  जिला कलेक्टर भीलवाड़ा द्वारा प्राप्त आदेशानुसार ब्लॉक स्तर पर त्रिस्तरीय जनसुनवाई का आयोजन उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत की अध्यक्षता में पंचायत समिति वीसी रूम में संपन्न हुई। उपखंड अधिकारी राजावत ने उपस्थिति ब्लॉक के समस्त विभागों के अधिकारियों से जनसुनवाई करते हुए बताया कि अपने-अपने विभाग की किसी भी प्रकार की अगर कोई समस्या या परिवेदना प्राप्त होती है तो उसे तुरंत प्रभाव से निस्तारण करें एवं उस परिवेदना पर अमल करते हुए जनता को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो ऐसा प्रयास करे और समस्या का समाधान करते हुए आम जनता की परेशानियों का हल निकाले।

इसी के साथ रूपपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच मंदरूप लाल गुर्जर और अन्य साथियों द्वारा माननीय उपखंड अधिकारी के समक्ष जनसुनवाई में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत की समस्या विस्तार से समझाई कि ग्राम पंचायत में चार राजस्व ग्राम ऐसे हैं जहां पर चंबल का पानी आज दिन तक नहीं पहुंच पाया है तथा श्मशान घाट के नामांतरण की फाइल अटकी हुई है रूपपुरा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे एवं आबादी के पास माइनिंग विभाग द्वारा अलॉट फेल्सपार का खनन कार्य होता है जिसमें ब्लास्टिंग होने पर कंकड़ पत्थर विद्यालय में जाकर गिरते हैं जिससे छात्र-छात्राओं तथा अन्य लोगों को जनहानि होने की संभावना रहती है जिसे बंद करने के लिए समस्या रखी।

इसी प्रकार आज की जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी राजावत में प्रत्येक विभाग के उपस्थित अधिकारियों से अपने-अपने विभाग की समस्याओं की जानकारी से अवगत होकर सभी को अपने-अपने विभाग के कार्य में सजक रहने तथा अपने-अपने कार्य को समय पर करने की हिदायत दी।

जनसुनवाई में 13 परिवेदना प्राप्त हुई, जिसमें से 7 परिवेदनाओ का तुरंत प्रभाव से हाथो हाथ निस्तारण किया गया तथा 6 परिवेदना निस्तारण तुरंत नहीं हो सका उसे अपने-अपने विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन भिजवा दी गई जिसे दो दिवस में निस्तारण कर रिपोर्ट भिजवाने हेतु पाबंद किया।

इस अवसर पर तहसीलदार भंवरलाल सेन, सीबीईओ लोकेश चंद्र नागला, नायब तहसीलदार शंभूगढ़. पीएचईडी के बालूराम गुर्जर, राजमल गुर्जर ईओ नगर पालिका, राजमल टेलर विकास अधिकारी प्रतिनिधि, चिकित्सा, चंबल, सिंचाई, पीडब्लूडी, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास विभाग, धर्मी चन्द मेघवंशी साक्षरता प्रभारी और ब्लॉक के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी जनसुनवाई में उपस्थित थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles