Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

महवा में अभियान चलाकर हटाए गए अवैध जल कनेक्शन,Illegal water connection in Mahwa

$
0
0

महवा में अभियान चलाकर हटाए गए अवैध जल कनेक्शन

Illegal water connection in Mahwa

स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा

महवा।स्मार्ट हलचल/जलदाय विभाग ने रविवार को महवा में स्वमिंग पुल, धुलाई र्सविस सेन्टर और खेती सहित अन्य निजी कार्यो में अवैध रुप से पीने के पानी की मेन लाइन से अवैध कनेक्शन कर पेयजल का स्वहित में दोहन करने वालों पर ताबडतोड कार्यवाही की गई।
महवा के अधिषाषी अभियंता प्रेमप्रकाश मीना ने बताया कि महवा विधायक राजेन्द्र प्रधान और विभाग के अधीक्षण अभियंता रामनिवास मीना के निर्देश पर सहायक अभियंता राधाकिशन मीना और कनिष्ठ अभियंता अंकुश मीना की टीम का गठन कर अवैध जल कनेक्शनों पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए थे। कार्यवाही के दौरान 4 लोगों को मौके पर सार्वजनिक सम्पत्ति अधिनियम 1948 का उल्लघंन, पानी की चोरी के आरोप में आई.पी.सी. की धारा 379 व गलत तरीके से पानी को स्वहित में बदलने की धारा 430 के अन्तर्गत नोटिस जारी किया गया। राईजिंग मैन पाईप लाईन में से अजय सिह मण्डावर रोड, कबीर होटल के पास वाले खेत में, बाबूलाल मीना पीली कोठी, राजेश जांगिड पीली कोठी, हरिओम योगी पीली कोठी, पीली कोठी मण्डावर रोड, फतेहसिंह गोयल हॉस्टिल के पास, गोयल हॉस्पिटल वाली गली में मण्डावर रोड, लालाराम (ललित र्सविस सेन्टर), रोहित (धुलाई र्सविस सेन्टर), प्रमोद सैनी (सैनी धुलाई र्सविस सेन्टर), कुषमलता एम.पी.एस. स्कूल के पास, एम.पी.एस. स्कूल के पास मण्डावर रोड, शुभ वाटिका मैरिज गार्डन के सामने, मोहन जोगी (धुलाई र्सविस सेन्टर, पीली कोठी), त्रिवेणी नगर (केष्यावाडी स्कूल के पास), भागचन्द स्वमिंग पूल के लिए, बाणगंगा नदी के किनारे सहित कुल 21 अवैध जल कनेक्शन हटाए गए। अवैध कनेक्शन करने वालों को नोटिस जारी कर भविष्य में पुनः अवैध जल कनेक्शन करने पर 3 पी.डी.पी.पी. एक्ट के तहत एफ.आई.आर. दर्ज करवा कर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।
————–


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles