Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

ठेकेदार पर कार्यवाही से बच रही सदर थाना पुलिस, डम्पर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज,Sadar police station is avoiding action

$
0
0

ठेकेदार पर कार्यवाही से बच रही सदर थाना पुलिस, डम्पर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज

पुलिस जांच में डम्पर का नहीं निकला बीमा, अन्य दस्तावेज की भी पुलिस कर रही जांच।

बून्दी।स्मार्ट हलचल/सदर थाना क्षेत्र की तिरूपति विहार कॉलोनी में दो दिन पूर्व एक तीन मंजिला मकान पर पुताई करने के दौरान गिरकर हुई मजदूर युवक की मौत के मामले में सदर थाना पुलिस की कार्यवाही केवल ट्रक चालक तक ही सिमट कर रह गई है। पुलिस मामले में डंपर चालक को ही हादसे के लिए जिम्मेदार मान रही है। जबकि हादसे के लिए मजदूरों को बिना सुरक्षा बेल्ट और अन्य संसाधनों के तीन मंजिला मकान के बाहर मात्र सीढ़ी के सहारे लटकाकर कार्य करवाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस की जांच की दिशा भी तय नहीं हो पा रही है। उधर पुलिस ने डम्पर मालिक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। जबकि ठेकेदार से मामले में कोई पूछताछ ही नही की गईं है। इस हादसे में तिलक चौक निवासी मजदूर युवक रियाज पुत्र अब्दुल रफीक और छोटू पुत्र अब्दुल गफ्फार गम्भीर घायल हो गए थे। जिसमें से रियाज की कोटा ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई थी।

पुलिस जांच में आया सामने बिना बीमा दौड़ रहा था डम्पर

दो दिन पूर्व शहर की तिरुपति विहार कॉलोनी में तीन मंजिला मकान पर सीढ़ी के सहारे पुताई करते समय सीढ़ी डम्पर में फंसने से नीचे गिरे दो युवको में से एक कि हुई मौत के मामले की जांच में सामने आया कि जो डम्पर दौड़ रहा था उसका बीमा खत्म हो चुका था। हादसे के बाद पुलिस ने डम्पर को जप्त कर लिया था। जबकि चालक मौका देख फरार हो गया था। मामले में मृतक रियाज के बड़े भाई शाहिद की और से सौपी गई रिपोर्ट के आधार पर डंपर चालक के विरुद्ध धारा 304 ए, 279, 337 में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

थानाधिकारी बोले मामले में जो भी दोषी है बख्शा नही जायेगा

इस मामले को लेकर सदर थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा से जब जानकारी ली तो उनका कहना था कि मामले की जांच में डम्पर का बीमा खत्म पाया गया है। थानाधिकारी से जब इस मामले में रंगाई पुताई ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर पूछा गया तो उनका कहना था कि पुलिस जांच में सुकेत उर्फ पिंटू सोमाणी नामक ठेकेदार के द्वारा दोनों मजदूरों को बिल्डिंग की पुताई के लिए सीढ़ी के सहारे लटकाने की बात सामने आई है। थानाधिकारी से मजदूरों को काम के समय सेफ्टी बेल्ट को लेकर बात की तो उनका कहना थाकि ठेकेदार के द्वारा मजदूर युवकों को कोई सेफ्टी बेल्ट और ना कोई सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध करवाए गए थे। सड़क की और इस तरह से सीढ़ी के सहारे लटकाकर पुताई करवाना गलत था। पुलिस जांच में जो भी दोषी होगा बक्शा नही जायेगा।

बिल्डिंग पेंटर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन

मजदूर रियाज की मौत के मामले में सोमवार को बिल्डिंग पेंटर्स यूनियन सीटू से जुड़े पेंटर्स ने कलेक्टर पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की। यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, शिवकुमार हरियाणा, कामरेड विजय गॉड बाबूलाल बैरवा, कामरेड गुलजार खान सहित अन्य लोगों ने बताया कि मृतक रियाज परिवार में एकमात्र कमाने वाला था उसके 5 वर्ष की पुत्री, 3 वर्ष का पुत्र और एक बच्चा 7 मा का है। हाथ से के बाद से परिवार पर रोजी-रोटी का गौर संकट हो गया है। उन्होंने जिला कलेक्टर से तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles