Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से गला काटकर की हत्या

$
0
0

पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से गला काटकर की हत्या।

स्मार्ट हलचल/ इस्लाम खान

हिण्डोली। दबलाना थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप मृतक की पत्नी पर लगा है। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, हिंडोली पुलिस उपाधिक्षक घनश्याम मीणा, थाना अधिकारी मनोज सिकरवार मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मृतक की पत्नी को डिटेन कर उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रात्रि 1 से ड़ेढ बजे के बीच दबलाना थाना क्षेत्र के मेंडी ग्राम पंचायत के नरसिंहपुर गांव में राजू उर्फ राजेंद्र गुर्जर (35) पुत्र श्योजी गुर्जर की उसी की पत्नी ने कुल्हाड़ी से गले पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी पुलिस को रात्रि 2ः30 बजे करीब लगी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर क्राइम सीन को देखा और घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जिसका रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है ।
मेंडी सरपंच कल्याण सिंह सोलंकी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने काछोला निवासी एक युवक को भाई बना रखा था, जिसे करीब 8 दिन पूर्व महिला के साथ देखे जाने को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था जिसके बाद से ही दोनों में झगड़ा चल रहा था। मृतक के माता-पिता व तीन भाई एक ही जगह पर अलग-अलग मकान में रहते हैं। घटना हुई तो एकदम से किसी को पता नहीं लगा लेकिन परिवार के ही एक छोटे बच्चों ने महिला को रात्रि में खून से सनी कुल्हाड़ी धोते हुए देख लिया था। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि मृतक की पत्नी ने ही वारदात को अंजाम दिया है। मृतक ट्रैक्टर चलाता था, जो शनिवार रात्रि 10 बजे करीब भोजन करके सो गया था। पति-पत्नी के बीच घरेलू खर्च व टोर्चर करने को लेकर विवाद होने की बात आरोपी महिला बता रही है। जिस व्यक्ति के साथ महिला को देखा गया था वह ट्रक चालक है। वह 4-5 दिन से यहां नहीं है। ना ही अवैध संबध के बारे में कोई जानकारी सामने आई है। फिलहाल मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles