
बारणी ।बढ़ते पर्यावरण असंतुलन एवं वृक्षों की कमी को देखते हुए बारणी गाँव के युवाओं ने एक नई पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान चलाया है गाँव में किसी भी युवा का जन्मदिन होने पर अनावश्यक ख़र्च न करते हुए पेड़ लगाने की पहल शुरू की इसी कड़ी में बारणी निवासी अध्यापक विजय वैष्णव के जन्मदिन पर संत श्री केशवराम जी की समाधि स्थल पर नीम का पेड़ लगाया गया और सभी युवाओं ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया इस अवसर पर बारणी निवासी विजय वैष्णव ,अभिषेक शर्मा महावीर राव,भंवरलाल चौधरी ,हंसराज चौधरी नौरत जाट, बुद्धि प्रकाश शर्मा , नितेश प्रजापत, ओमप्रकाश प्रजापत छोटू लाल गुर्जर ,मुकेश टेलर एवं अक्षय वैष्णव आदि युवा मौजूद रहे