
(भीलवाड़ा लकी शर्मा) भीलवाड़ा के निकटवर्ती पुर गांव में आज यानी शनिवार को मंडी के बालाजी के सामने बजरंग पुरा में श्री श्याम आस्था मित्र मंडल एवं समस्त ग्रामवासी की ओर से द्वितीय श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ साँय 7:15 बजे आरती के साथ श्री श्याम संकीर्तन प्रारंभ किया जायेगा। निकुंभ नरेश द्वारा बाबा का भव्य दरबार भी सजाया जाएगा जिसमें ,अखण्ड ज्योत,अलौकिक शृंगार के साथ ही इत्र व पुष्प वर्षा की जाएगी
जिसमे मुंबई से भजन गायिका इशरत जहां केडिया, झालावाड़ से लाला मस्ताना, वही मंदसौर से विष्णु परिहार द्वारा श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगे और अपने मीठे मीठे भजनों से बाबा को रिझाएँगे। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वही आयोजककर्ताओं ने सभी भक्तों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की है।