Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

नीट टॉपर बिलाल का किया सम्मान

$
0
0

भीलवाड़ा 6 जून / दृढ़ संकल्प और मजबूत इरादा हो तो कामयाबी कदम चूमती है इसी संकल्प के साथ सुभाष नगर निवासी बिलाल खां कायमखानी ने अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए चिकित्सा का क्षेत्र चुना और मानवता की सेवा का संकल्प लेकर नीट परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी की तो बिलाल को सफलता हासिल हुई, नीट परीक्षा के परिणामों में 90% अंक प्राप्त कर बिलाल ने न केवल अपने परिवार का बल्कि समाज के साथ-साथ सुभाष नगर वासियों का भी मान बढ़ाया है , बिलाल ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता एवं नानी को दिया है जिनकी प्रेरणा से उसने 6 से 8 घंटे नियमित पढ़ाई की, बिलाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजेंद्र मार्ग स्कूल भीलवाड़ा से की और नीट परीक्षा की तैयारी प्रिंस कॉलेज सीकर के माध्यम से की

बिलाल को मिली इस सफलता पर उस्मानिया मस्जिद एवं कब्रिस्तान कमेटी सुभाष नगर के पदाधिकारीयों ने मस्जिद के बाहर बिलाल की गुलपोशी के साथ उसका सम्मान किया, इस अवसर पर मस्जिद के इमाम कारी अबू जफर सिद्दीकी, उस्मानिया कमेटी के संस्थापक सदर शहजाद खान कब्रिस्तान कमेटी के सदर शकील अंसारी, खजांची नाहर खां कायमखानी, फखरुद्दीन शेख, मोहम्मद खां पठान, डॉक्टर फखरुद्दीन मंसूरी, यासीन खां कायमखानी, हाजी सलीम खान, बाबू मंसूरी, दादा फूल मोहम्मद, पिता लियाकत खान, कमालुद्दीन पठान, रशीद खान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles