
आसींद । रोहित सोनी
आसींद क्षेत्र में इन दिनों पशुपालको में डर और भय का माहौल बना हुआ है । क्षेत्र में पशु चोर गैंग सक्रिय है जो दिनदहाड़े पालतू पशुओं और हाथ साफ कर रही है । सोने, चांदी , नकदी के साथ साथ अब चोर पशुओं को चुराने लगे है । आए दिन क्षेत्र में पशुओं की चोरी हो रही है जिससे पशुपालको में भारी रोष व्याप्त है । गुरुवार को बारणी चौराहे से मेघा हाइवे पर खेतो में चर रहे पशुओं को चोर वाहन में डालकर ले गए । यहां से चोर दिनदहाड़े बकरिया चूरा कर भाग निकले । क्षेत्र में अब तक कई घटनाएं पशु चोरी की हो चुकी है लेकिन इस पर पुलिस द्वारा अंकुश नहीं लगाया जा रहा है । जिससे पुलिस के प्रति लोगो में आक्रोश फैला हुआ है । क्षेत्र में अब तक 40 से 50 बकरिया चोरी हो चुकी है ।