
रोहित सोनी
आसींद । आसींद में प्रकृति का एक ऐसा खूबसूरत नजारा देखने को मिला जहां पर 2 सांप नृत्य करते हुए दिखाई दिए। वैसे तो यह दृश्य टीवी सीरियल में देखने को मिलते है लेकिन ग्रामीणों ने अपने ही गांव में सांपों की अठकेलिया शायद पहली बार देखी होगी दरअसल यह खूबसूरत नजारा भीलवाड़ा जिले के आसींद जयनगर गांव के खेत मे दिखाई दिया। नाग-नागिन का यह नृत्य ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया और करीब 1 मिनट तक लोगो ने अपने मोबाइल कैमरे में नाग-नागिन के खूबसूरत नजारे को कैद किया। उल्लेखनीय है कि गर्मी के सीजन में मई जून का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस सीजन में इस तरह के दृश्य सामने आते रहते है,ऐसे में गुरुवार को अमावस के दिन इस दृश्य को देखने के बाद आस्था से इस दृश्य को जोड़ दिया गया । वृद्ध व्यक्तियो ने वीडियो को देखने के बाद जानकारी दी की नाग नागिन का जोड़ा नृत्य करता है तो अच्छी वर्षा का अनुमान लगाया जाता है ।