
अगरपुरा में रोड वाले बालाजी को लगाया आमरस का भोग
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती अगरपुरा गांव में आज मंगलवार को रोड़ वाले बालाजी को आमरस का भोग लगाया । समाज सेवी नारायण भदाला ने बताया की बढ़ती गर्मी को देखते हुए, नशा मुक्त युवा भारत आंदोलन की टीम अगरपुरा के युवावो द्वारा क्रम बद केरी पानी , छाछ और आम रस का वितरण किया गया । रोड़ वाले बालाजी को आमरस का भोग लगाया गया, दिनेश सुवालका, मुकेश भदाला, मुकेश भंडारी के द्वारा बालाजी को भोग लगाया । भोग लगाकर प्रसादी का वितरण रोड पर आने जाने वाले राहगीरों को किया गया । इस दौरान प्रकाश तेली, गोपाल भदाला, गोपाल लामरोड़, उदय चोयल,रूप नारायण गाडरी, बक्शू भदाला, सुरेश जलानिया, संजय दाधीच, किशन भदाला सहित ग्रामवासी मौजूद रहे ।।