
रूठियाई रेलवे स्टेशन पर जान जोखिम में डालकर पैदल पटरी पार करते दिखे यात्री
दैनिक स्मार्ट हलचल/गुना: जिले के रूठियाई रेलवे स्टेशन पर यात्री जान जोखिम में डालकर पैदल पटरी पार कर रहे हैं जब कि इस स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बना हुआ हैं यह तस्वीर 03 जून 2024 शाम के समय की है रूठियाई रेलवे स्टेशन पर कोटा-बीना मेमू ट्रैन प्लेटफॉम नंबर 2 पर खड़ी हुई थीं लगभग 9 यात्री जान जोखिम में डालकर प्लेटफार्म नंबर एक से पैदल पटरी पार करके प्लेटफार्म 2 नंबर पर जाते देखे गए हैं अगर कोई ट्रैन आ जाती तो इन यात्रीयो के साथ कुछ भी हों सकता था जब कि इस रूठियाई रेलवे स्टेशन पर रेल्वे सुरक्षा बल भी मौजूद रहता है लेकिन यात्रियों के सुरक्षा के लिए कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है वल्कि रेलवे को सुरक्षा के मामले में सजग रहना चाहिए भारत में हर रोज गलत ढंग से रेलवे पटरी की क्रॉसिंग करने से दर्जनों लोगों की जान चली जाती है अब देखना होगा खबर प्रकाशित होने के बाद रूठियाई रेलवे स्टेशन पर रेल्वे पैदल पटरी पार कर रहे यात्रियों पर करवाई होती हैं या नहीं