भीलवाड़ा । पिछले 20 वर्षो से ऊपरमाल क्षेत्र में मजदूरी कर रहे अधेड़ मजदूर की उम्मेदपुरा गांव के पास स्थित एक खदान में डूबने से मौत हो गई । मृतक 52 वर्षीय कंवरलाल भील निवासी देवगढ़ बूंदी हाल उम्मेदपुरा शनिवार दोपहर घर से निकला जो वापस नहीं लौटा जिसे परिजनों ने काफी तलाश किया रविवार सुबह एक खदान में उसकी लाश मिली । खदान में पानी भरा हुआ था जिसमे वह नहाने गया था जहां डूबने से उसकी मौत हो गई । सूचना पर कास्यां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो की मदद से शव को बाहर निकाला और बिजौलिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।
↧