दो दिन में सर्वे कर टैंकर चालू करने के एसडीएम विश्नोई ने दिए निर्देश
बिजली,पानी,सड़क,चिकित्सा संबंधित उठे मुद्दे प्रभावी रहे।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव) ग्राम पंचायत खामोर पंचायत भवन मे शुक्रवार रात उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने रात्रि चौपाल और जनसुनवाई कार्यक्रम में जनसमस्याओं को सुना।पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जलदाय विभाग को आड़े हाथ लिया एसडीएम से कहा आए दिन लाइन टूट जाती है लंबे समय तक पानी नही आता।लाइन मिलान कार्य नही हुआ,2500 रुपए की रशिद कटवा कर शुल्क जमा करवा दिया लेकिन 2 साल बाद भी पानी नही मिला।ग्रामीण प्यासे मरने को मजबूर,गांव के करेशिया खेड़ा, गोवर्धनपुरा,भीलों के खेड़ा में लाइन डाल दी गई लेकिन 1 साल से मुख्य लाइन में मिलान नही किया।ग्रामीण कुओं,बावड़ी,ट्यूबेल व अन्य स्रोतों से दूर दराज से पानी लाने को मजबूर है।एसडीएम विश्नोई ने चंबल के जेईएन को फटकार लगाते हुए जल्द सर्वे कर लाइन मिलान करने को निर्देशित किया तथा आदेश दिया की जब तक मिलान नही होता तब तक टैंकर से पानी सप्लाई करे।ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को भी प्रभावी बताया और 3 मोहल्लों में कम वॉल्टेज की शिकायत की,अनेकों बार विधुत विभाग को ट्रांसफार्मर लगाने की एप्लीकेशन दे रखी लेकिन विभाग टालमटोल कर रहा है ट्रांसफार्मर नही लगा रहा है आमजन कम वोल्टेज से परेशान है कूलर पंखे भी न के बराबर चलते हैं वही पानी की समस्या को लेकर विभाग की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा की आमली कालुसिंह के पास वाल्व को बार बार आमली में घूमा देते हैं जिससे खामोर में पानी का प्रेसर कम हो जाता है अवैध तरीके से रात्रि में वाल्व खोलने से खामोर की जनता पानी की किल्लत से परेशान है।शिकायत पर एसडीएम विश्नोई ने चंबल के अधिकारी से प्रभावी मॉनिटरिंग करने और चोरी चुपके वाल्व घूमाने वाले पर नजर रख कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
1000 मनरेगा श्रीमिको थे अब 500 श्रमिको को मनरेगा से वंचित कर दिया।
मनरेगा श्रमिकों ने एसडीएम विश्नोई से शिकायत की ओर बताया की मनरेगा के तहत खामोर ग्राम पंचायत में 1000 हजार मनरेगा श्रमिकों के नाम चल रहे थे लेकिन मार्च में 500 श्रमिको के नाम काट कर उन्हे मनरेगा के लाभ से वंचित कर दिया।एसडीएम विश्नोई ने कहा केंद्र सरकार की योजना है और सरकार ने आगे से ही नाम हटाए है इसमें कोई बदलाव होगा तो आपके नाम फिर से जोड़ दिए जायेंगे।वही भीलों के खेड़ा में गोपी लाल दरोगा के बाड़े के रास्ते को पूर्व में जिला कलेक्टर के आदेश पर पंचायत ने जेसीबी से खुलवाया लेकिन वहा के लोगो ने जबरदस्ती से वापस बंद कर दिया परिवादी बार बार रास्ता खोलता है और फिर से बंद कर गाली गालोच और गलत मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देते हैं तथा पुलिस रिपोर्ट के बावजूद पुलिस कार्यवाही नही करने की शिकायत भी एसडीएम को मिली।जिसपर एसडीएम ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी से तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने और विपक्षी घुट को पाबंद करने और परिवादी को राहत दिलाने को निर्देशित किया।पशु चिकित्सालय में समय पर दवाइया नही मिलने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला कर्मचारी एईएन नही होने,डिलीवरी सुविधा और एम्बिलेंस की भी मांग ग्रामीणों द्वारा की गई।एसडीएम ने कहा महिला कर्मचारी तुरंत प्रभाव से लगवाती हूं।चिकित्सा प्रभारी से लिखित रिपोर्ट मांगी।
खामोर और आगुंचा सड़क जो खामोर क्षेत्र के छोटे बड़े गांवो को गुलाबपुरा और विजयनगर कृषि मंडी से जोड़ती है वर्षो से टूटी हुई और क्षतिग्रस्त हैं सड़क कृषि मंडी के अंतर्गत आती है और कृषि मंडी इसपर ध्यान नही देती क्षेत्र के आस पास गांव खामोर,बिलिया, सूरजपुरा,शंभूपुरा, तहनाल,घरटा सहित क्षेत्र के गांवो को हिंदुस्तान जिंक से भी जोड़ती है काफी सालों से इस सड़क की समस्या बनी हुई है आमजन परेशान हैं इसपर एसडीएम विश्नोई ने पीडब्ल्यूडी के एईएन से बात की ओर जांच कर रिपोर्ट मांगी।एसडीएम विश्नोई ने स्कूली छात्रों से संवाद किया और स्कूल जाने और पढ़ाई कर आगे बढ़ने की बात कही उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। आंगनबाड़ी आशा सहयोगनियो ने भी एसडीएम से शिकायत कर अवगत करवाया की अनेक विभागों के काम हमसे करवाए जाते हैं इसपर एसडीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को आवाज लगाई लेकिन जनसुनवाई में संबंधित अधिकारी नही पहुंचा,जिस पर एसडीएम ने चार्जशीट जारी करने की बात कही,कुल 14 परिवाद प्राप्त हुए।जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी निरमा बिश्नोई,तहसीलदार रामकुमार पुनिया,पंचायत समिति प्रशासनिक सहायक अधिकारी सूर्य प्रकाश शर्मा,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद पारीक,अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र स्वर्णकार, सहायक अभियंता चंबल,जेईएन एवीवीएनएल जेईएन, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।