Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पांच दिन पहले बहादुरपुरा गांव मे हुई चोरी के मामले मे शक्करगढ़ पुलिस ने दीपक दरोगा को किया गिरफ्तार

$
0
0

पांच दिन पहले बहादुरपुरा गांव मे हुई चोरी के मामले मे शक्करगढ़ पुलिस ने दीपक दरोगा को किया गिरफ्तार


आज़ाद नेब

जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/शक्करगढ़ क्षेत्र मे बहादुरपुरा गांव मे पांच दिन पहले हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने 21 वर्षीय दीपक दरोगा को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि 26 मई को ग्राम बहादुरपुरा थाना शक्करगढ के दो मकानो में से नकदी व अन्य कीमत सामान चोरी होने पर मोहन लाल पिता माधुलाल गुर्जर उम्र 59 साल निवासी बहादुरपुरा थाना शक्करगढ जिला शाहपुरा द्वारा एक रिपोर्ट पेश की गई। जिस पर प्रकरण सं. 86/2022 धारा 457,380 भा०द०स० मे दर्ज कर तफतीश शुरू की गयी।

पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। जिसमें उपनिरीक्षक हेमराज, हेड कांस्टेबल सियाराम, कांस्टेबल राजकुमार, छोटूराम, रामराज, भंवरलाल द्वारा मुल्जिमान की तलाश की गयी दौराने तलाश जरिये मुखबीर खास सूचना मुताबिक दीपक उर्फ दीपू पिता सुनिल कुमार दरोगा उम्र 21 निवासी पाल्याडा थाना दूनी जिला टोंक हाल निवासी आमल्दा थाना शक्करगढ जिला शाहपुरा को डीटेन कर पूछताछ की गई व बाद पूछताछ के धारा 457,380 भा०द०स० मे जुर्म प्रमाणित होने पर उक्त दीपक उर्फ दीपू दरोगा को गिरफतार किया गया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles