Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

तेज रफ्तार डंपर बना यमदूत, कार और बाइक को टक्कर मार गिरा 20 फीट खाई में

$
0
0

बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के कोटपुतली रोड़ पर साबी नदी के पास एक तेज रफ्तार डंफर ने एक कार और बाइक को कुचलते हुए सड़क से करीब 20 फुट नीचे खेत में जाकर पलट गया। हादसे में बाईक सवार युवक की मौत हो गई जबकि कार चालक को गंभीर हालात में कोटपुतली जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मंगलवार की दोपहर करीब 2.30 बजे कोटपुतली रोड़ पर साबी नदी के पास की है। घटना में बाईक डंफर के नीचे दब गई जिसको तीन क्रेनो की सहायता से करीब एक घण्टे में निकाला गया। जिसमें बाईक चकनाचूर हो गई। बीडीएम ट्रोमा इंचार्ज श्रीराम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की बानसूर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने कोटपुतली की तरफ़ से जा रहे बाईक सवार बुटेरी निवासी अंचल उर्फ रेशू शेखावत (22) और कार चालक राजपाल गुर्जर निवासी आलनपुर (हरसौरा) को कुचलते हुए नीचे खेत में जाकर पलट गया।। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में जुट गए। इस दौरान बाईक सवार रेशू शेखावत और कार चालक राजपाल गुर्जर को बाहर निकाला गया और रोटी बैंक निशुल्क एंबुलेंस की सहायता से कोटपुतली जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहा डॉक्टरों ने रेशू शेखावत को मृत घोषित कर दिया, वही राजपाल गुर्जर की गंभीर हालात होने पर कोटपुतली से रैफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक राजपाल गर्जर की स्थिति भी नाजुक बनी हुई थी। ग्रामीणों ने डंफर के नीचे और लोग दबे होने की आशंका पर कोटपुतली से तीन क्रेन मंगवाई और डंफर को खेत से बाहर निकाला, डंफर के नीचे बाईक दबी हुई निकली।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles