Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नारायण माली के शपथ ग्रहण समारोह में जिले भर से सैकड़ों की संख्या में नर्सेज शामिल

$
0
0

स्मार्ट हलचल/राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नारायण माली का शपथ ग्रहण समारोह भीलवाड़ा आईएमए होल में सम्पन्न हुआ, मंच संचालन राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज ने किया|फरीद मोहम्मद रंगरेज ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा डॉक्टर अरुण गौड़ ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्सिंग अधीक्षक महात्मा गांधी चिकित्सालय कैलाश शर्मा, दुर्गा लाल मीणा, उप नर्सिंग अधीक्षक मुकुतराज सिंह शक्तावत,सेवा निवृत नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी रहे
सांवरमल सोनी एवम लाल सिंह राठौड़ ने बताया की कार्यक्रम की शुरआत महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में लगी लैडी विथ द लैंप फ्लोरेंस नाइटिंगेल मूर्ति पर माल्यार्पण कर की गई,
सैकडो की संख्या में जिले भर से आए नर्सेज साथियों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया
जिलाध्यक्ष नारायण माली ने बताए की जिस विस्वास और उम्मीद के साथ मुझे जिलाध्यक्ष बनाया गया है, उन उम्मीदों पर खरा उतरने की कौशिश करुंगा एवम नर्सेज की लंबित मांग जैसे पृथक नर्सेज निदेशालय, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पदस्थापन सूची, वेतन विसंगति दूर कराने की मांग सरकार के समक्ष रखी जाएंगी
इस दौरान समाज सेवी संस्थाएं शिक्षा से उड़ान फाउंडेशन गंगापुर के सयोजक इंसाफ खान,फार्मासिस्ट एसोसिएसन भीलवाडा, लैब टेक्नीशियन संघ भीलवाड़ा दिनेश शर्मा, आत्माराम धाकड़, उदयवीर सिंह, रक्तदाता मित्र हितेश लक्षकार, सूरज छीपा,भीलवाडा ब्लड बैंक से महेंद्र सिंह, त्रिलोक वर्मा ने नारायण माली का सम्मान किया
मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष योगेश क्षेत्रीय , तारा जाट एवम रोहित कहार ने सभा को सम्बोधित किया
प्रदेश प्रतिनिधि इंसाफ खान ने बताया की इस दौरान महात्मा गांधी चिकित्सालय से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ओमप्रकाश जैन,मुन्नालाल शर्मा, राजेश जैन, कोसाध्यक्ष सिराज खान,राजेश पंचोली,राकेश राठौर, पंकज राठी,ब्लॉक मांडलगढ़ से राकेश जैन,भवानी शंकर शर्मा,गोपाल शर्मा,
ब्लॉक सहाड़ा गंगापुर से तारा जाट,मंजू सिंह मीणा, मुकेश सेन,
ब्लॉक मांडल से पृथ्वीराज कानावत, रोहित कहार, सोहन लाल, प्रियंका शर्मा,ब्लॉक गुलाबपुरा से मोहसिन खान, साँवर मल,दिनेश रेगर,नरेन्द्र उचच्चैनैया,ओमप्रकाश लक्षकार, ब्लॉक आसींद से सुरदर्शन सिंह, जितेंद्र सिंह एवम सैकड़ों की संख्या में नर्सेज एवम कर्मचारी उपस्थित थे


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles