Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

वायु प्रदूषण व दुर्गंध से खफा ग्रामीणों ने फेक्ट्री के बाहर हंगामा किया,जड़ा ताला

$
0
0

मुकेश खटीक
मंगरोप।स्वरूपगंज रीको एरिये में स्थित एक फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएँ एवं अपशिष्ट पदार्थो की दुर्गंध से खफा ग्रामीणों ने फैक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए फैक्ट्री के गेट पर ताला झड़ दिया।जानकारी के अनुसार हमीरगढ़ ग्रोथ सेंटर में स्थित अर्थ एलीमेंट एंटरप्राइजेज फैक्ट्री के प्लांट में वेस्टेज जलाते है जिससे कीरो की झोपड़िया,स्वरूपगंज, बिल्लियाँ आदि गांवो में रहने वाले लोगों कों सांस लेने में दिक्क़त आने लगी है।इस समस्या से ग्रसित गांवो के ग्रामीण शुक्रवार शाम करीब 4 बजे बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर फैक्ट्री के बाहर पहुंच गए।प्रशासन से उक्त समस्या के समाधान की मांग कों लेकर देर रात तक अड़े रहे।सुचना के बाद हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुचे।थाना प्रभारी द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों से समझाईस के प्रयास किए गए।रात 8 बजे तक आसपास के गाँवो से बड़ी संख्या में महिलाए भी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगी।मौके पर मौजूद अधिकारियों की सुचना के बाद प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की टीम मौके पर पहुंची।टीम द्वारा जाँच की गई।प्रदूषण नियंत्रण मण्डल अधिकारी ने फैक्ट्री के बाहर वेस्टेज जलाने व दुर्गंध नहीं फैलाने के लिए पाबंद कर कारण बताओं नोटिस जारी किया।हितेश चौबे व सत्यनारायण टेलर ने बताया कि फैक्ट्री द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण से इतनी भयंकर समस्या होती है कि लोगों सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी है।लोगों का घरों से बाहर निकलना तक दुभर हो रहा है आसपास के क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में लोग बीमार होंकर अस्पताल में भर्ती हों रहे है।फैक्ट्री की शिफ्ट रात 8 बजे शुरू होती हैं जो सुबह 5 बजे तक चालू रहती है।फैक्ट्री से निकलने वाले वेस्टेज कों प्रोसेस मालिक नदी नालों में डाल रहे हैं जिससे पेयजल भी प्रभावित हों रहा है।कुएं एवं अन्य पेयजल स्त्रोत प्रदूषित पानी के सम्पर्क में आने से प्रभावित होते जा रहे है ऐसे ही हालात रहे तों पेयजल के लिए लोगों को दूर-दराज जाना पड़ेगा।प्रदूषित पानी के प्रभाव से क्षेत्र में कई लोग भयानक बीमारियों से ग्रसित हो गए है।ग्रामीणों ने उक्त फैक्ट्री मालिक पर उचित कार्यवाई करते हुए फैक्ट्री को बंद करने की मांग की है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles