
भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस ने 2 आदतन अपराधीयो की खोली हिस्ट्रीशीट खोली है । अपराधी सेफ अली के विरूद्ध 6 मामले थाना कोतवाली पर दर्ज है दूसरे अपराधी मनोज खटीक के विरूद्ध 13 मामले भीमगंज थाने में दर्ज है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिले मे आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारीगण जिला भीलवाडा को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में थाना कोतवाली का आदतन अपराधी सेफ अली पुत्र आबिद हुसैन उम्र 28 साल निवासी हुसैन कॉलोनी थाना कोतवाली भीलवाडा के विरूद्ध एन डी पी एस एक्ट, आर्म्स एक्ट व लडाई झगडा के कुल 6 प्रकरण दर्ज है व थाना भीमगंज का आदतन अपराधी मनोज खटीक पुत्र मदन लाल खटीक उम्र 37 साल निवासी पुरानी धान मण्डी हाल दादाबाडी थाना भीमगंज भीलवाडा के विरूद्ध जुआ- सटटा , आर्म्स एक्ट व लडाई झगडा, सरकारी कर्मचारियो पर हमला के कुल 13 प्रकरण दर्ज है। दोनो अपराधियो से आमजन मे काफी भय होने से इन पर सतर्क निगरानी आवश्यक है व आमजन को भय मुक्त कराने के लिये राजस्थान पुलिस नियम 1965 के नियम 4.9 (2) के अनुसार हिस्ट्रीशीट खोलने की स्वीकृति थाना कोतवाली व भीमगंज को दी गई।