
फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी,दोस्तो और परिवार के लोगो को किए मेसेज
शाहपुरा@(किशन वैष्णव )जिला मुख्यालय के फुलिया कलां थाना क्षेत्र के एक गांव में पद स्थापित शिक्षिका से ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर प्राइवेट एप इंस्टॉल कर मोबाइल हैक कर धोखाधडी करने व पैसे ऐठने और ब्लैकमेल कर मानसिक तनाव देने का मामला सामने आया है।पीड़िता ने फुलिया कलां थाने में रिपोर्ट दी जिसमे बताया की शिक्षिका पिछले तीन वर्षो से एक निजी मकान में किराये से रह रही थी। 6 अक्टूबर 2021 को उसका एक्सीडेंट हुआ था जिसके कारण उसे अस्पताल लाने व ले जाने का काम मकान मालिक ताराचन्द लखारा का पुत्र सुरज लखारा निवासी सांगरिया ही कर रहा था।इसी दौरान शिक्षिका सुरज लखारा के संपर्क में आयी और मकान मालिक का बेटा होने के कारण भरोसा करने लगी।दिसम्बर 2021 में सूरज ने शिक्षिका से किसी ऑनलाईन बिजनेस के बारे में बताया और शिक्षिका ने बिजनेस ज्वाइन किया।बिजनेस को जॉइन करने के लिए 27,000 रुपये में कोम्बो पैक भी लिया। उसके लिए पीड़िता शिक्षिका ने एक नया मोबाइल लिया। एक नया वॉटसअप मोबाइल में सूरज के द्वारा भेजे गये लिंक से ही डाउनलोड किया।शिक्षिका से सूरज ने ये बोल उस वॉटसअप को डाउनलोेड करवाया कि ये उनकी टीम का स्पेशल वॉटसअप है और उससे किसी भी तरीके का फ्रांड नही होगा। शिक्षिका ने उस पर भरोसा करते हुए अपने मोबाइल मे इन्स्टॉल कर लिया। इसको डानलोड करने के बाद ओटीपी आया और फोन हैक हो गया।दुसरी कंट्री के नम्बर से वॉटसअप विडियो कॉल व वाइस कॉल आने लगे।इन समस्याओ के बारे मे शिक्षिका ने सूरज को बताया तो उसने ये बोल कर उसका फोन ले लिया कि इस वाटसअप को अपडेट करके वो मेरे फोन की ऐसी सेटिंग ऑन कर देगा जिससे मेरे फोन में कोई भी समस्या नही होगी। उसके बाद कुछ दिनों तक कोई प्रॉब्लम नही आयी लेकिन कुछ दिनों बाद ही नाम और फोटो को डीपी लगाकर मैसेज किये गये और शिक्षिका की निजी फोटोज भेजने लगा।जब इसके बारे मे शिक्षिका ने सुरज को बताया तो उसने कहा कि किसी ने तुम्हारा फोन हेक कर लिया है जिसके बाद पीड़िता ने 1930 पर साइबर क्राइम ऑन लाईन शिकायत दर्ज करा दी।उसके बाद सूरज ने शिक्षिका बातो में उलझाने की कोशिश की और कहा की पुलिस मे शिकायत करने से वो हेकर तुम्हारा मोबाइल डाटा सोशल मिडीया पर वायरल कर देगा। तुम्हारे दस्तावेजो का गलत इस्तेमाल कर फर्जी आईडी बनाने और तुम्हे नोकरी से हटाने का काम करेगा।सूरज ने ब्लैकमेल करते हुए महिला शिक्षिका से 10 लाख रुपये मांग की जिसके बाद 5 लाख मे बात बनी कर और बोला तुम अपनी शिकायत वापस ले लो।ये सब बाते सुनकर शिक्षिका घबरा गई और मानसिक तनाव मे आकर जो भी करने के लिए बोला गया शिक्षिका वेसे ही करने लगी।सूरज ने शिक्षिका के मोबाइल को इन सब परेशानियो से सुरक्षित करने के लिए एक सॉफटवेयर डॉउनलोड व एक ऐप भी डाउन लोड कर लिया । उसके लिये उसने फोन को और लैपटॉप को खुद के लेपटॉप से कनेक्ट करके सभी फोटोज,विडीयोज व महत्व पुर्ण दस्तावेज अपने पास रख लिये लेकिन उसके बाद भी शिक्षिका के मोबाइल नम्बर से ब्लैकमेलर परिवार दोस्तो विधालय के कर्मचारियो के पास शिक्षिका के निजी फोटो व रुपये कि डिमांड के मेसेज भेजने लगा और डरा धमकाकर किश्तो मे लगभग 90000 रुपये नगद व लगभग 1,50,000 रुपये किश्तो मे ऑनलाईन दिये।ब्लैकमेलर ने शिक्षिका को शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाया जब शिक्षिका ने मना किया तो फोटो,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा जिससे परेशान होकर शिक्षिका ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने शिक्षिका की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।