
अजीज भाटी
रोपा। क्षेत्र के अखेपुरा गांव में बुजुर्ग महिला को अकेली देख गांव का रास्ता पूछने के बहाने महिला के गले पर चाकू रख कर बदमाशो ने मांदलिये काट लिये महिला के शोर मचाने पर दोनों बदमाशो को ग्रामीणों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया । जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम 50 वर्षीय महिला सोहनी देवी अपने घर से बाहर शोच के लिए निकली थी तभी अंधेरे के फायदा उठाकर बाइक सवार दो व्यक्ति आये और महिला को चाकू दिखाकर गले में पहने सोने के मांदलिये लूट लिए । महिला ने जब विरोध किया तो दोनों बदमाशो ने उसके साथ हाथा पाई करके मारपीट की ओर जान से मारने की धमकियां देने लगे तभी महिला ने बचने के लिए शोर मचाया तो आस पास से चीक पुकार सुनकर ग्रामीणो
ने आकर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया और तीन मांदलियो में से दो मांदलिये तो बरामद कर लिए लेकिन एक मांदलिये का पता नही चला । इस घटना क्रम के बाद पुरे गांव में दहशत व भय का माहोल बन गया । वहीं दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम दिलखुश मीणा निवासी रोपा व भागचन्द निवासी रोपां बताया ।
इसकी सूचना पारोली पुलिस को दी पारोली पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और दोनों युवकों को थाने लेकर आए और करीब 50 से 100 व्यक्ति ट्रैक्टर और बाइकों पर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई ।