
भीलवाड़ा । जहाजपुर और सांगानेर के बाद अब कोटड़ी में भी सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया और माहौल गरमा गया । बारहवफात पर्व पर कोटड़ी में तलाब की पाल पर स्थित रहमत अली शाह बाबा की दरगाह पर प्रदर्शनकारियो की भीड़ ने उत्पात मचाया तोड़फोड़ करने से मुस्लिम समाज में आक्रोश उत्पन्न हो गया । कोटड़ी बंद के दौरान तकरीबन 300 लोग दरगाह पहुंचे और वहां लगे झंडे तोड़ दिए और टेंट फाड़ दिया साथ ही सजावट भी बिगाड़ दी जिससे माहौल गरमा गया और मुस्लिम समुदाय ने कोटड़ी थाने पहुंचकर नामजद मामला दर्ज करवाया मुस्लिम समाज ने दरगाह पर सजावट का कार्य कर रहे युवक के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया । वही मामले की गंभीरता को देखते हुए कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और प्रशासनिक अधिकारियों ने हालातो का जायजा लिया । पुलिस ने इस मामले में 12 लोगो को डिटेन कर लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है ।