Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

मेले में खूब उमड़ी भीड़, जमकर हुई खरीददारी

$
0
0

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में तेजाजी चौक में एक दिवसीय तेजाजी मेले का आयोजन हुआ, मेलें में खूब भीड़ उमड़ी तथा लोगों ने जमकर खरीददारी की । हर वर्ष की इस वर्ष भी मेला भरा गया, सुबह से ही तेजाजी चौक में विभिन्न प्रकार की दुकान व झूले चकरी लगने लगे । सवाईपुर के बड़े चारभुजा मंदिर से तेज गाते हुए एवं ड़साणिया का खेड़ा तेजाजी मंदिर से डीजे के साथ महिला-पुरुष नाचते हुए तेजाजी महाराज की झंडी व ज्योत लेकर तेजाजी के मंदिर में पहुंचे, ग्रामीणों ने तेजाजी महाराज को धूप दीप, नारियल, प्रसाद चढ़कर धोक लगाकर तेजाजी महाराज से क्षेत्र की खुशहाली, सुख समृद्धि और शांति की कामना की । बच्चों ने मेल़े में खिलोने खरीदने के साथ ही चरखी, डोलर व झूले में बैठकर खूब मजा लिया, वहीं जलेबी, पकोड़ी, गोल गप्पे, आइस क्रीम का स्वाद लिया, महिलाएं व युवतियों ने मेले में अपने तथा घर में काम आने वाले सामग्री की जमकर खरीददारी की, दोपहर बाद मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी जो शाम तक बनी रही, मेले में लगे डॉलर चकरी व झूले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने खुब झूला झूले । मातेश्री वीर तेजा सेवा संस्थान ट्रस्ट कोठारी नदी की ओर से मेला में पानी की व्यवस्था की गई । मेले में सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया, माफी, खजीना, होलिरड़ा, खरेड़, पिथास, कांदा, रेड़वास, गोठड़ा, रघुनाथपुरा, गुवारड़ी, सबलाजी का खेड़ा, जित्यास, कालिरडिया, नोहरा, कुड़ी, बोर खेड़ा, बोर्डियास, हाथीपुरा सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles