Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

वैर में गणपति की निकली शोभायात्रा: रत्ना सागर तालाब में किया गया विसर्जन, विधि विधान से की पूजा अर्चना

$
0
0

 शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल।वैर.श्री भैरवनाथ मंदिर से श्री गणपति विसर्जन का भव्य समापन एक प्रतीकात्मक अनुष्ठान है। इसी भाव से भगवान गणेश का विसर्जन बयाना गेट के पास रत्ना सागर में पूर्ण श्रद्धा के साथ किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राचीन दिव्य मूर्ति श्री भैरव नाथ जी मंदिर पर पांच दिवसीय गणेश महोत्सव के अंतिम दिन गणेश विसर्जन यात्रा को प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित गयाराम शास्त्री ने एवं नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु महावर ने झंडी दिखाकर रवाना किया । इससे पूर्व श्री गणेशजी महाराज की पंडित सोनू महर्षि द्वारा वैदिक मंत्रो के साथ पूजा अर्चना की गई। मंदिर व्यवस्थापक श्याम सिंघल द्वारा दयाराम शास्त्री विष्णु महावर साफ़ा पहनाकर स्वागत किया, श्याम सिंघल ने बताया कि विसर्जन शोभायात्रा दोपहर 2:00 बजे बाद मंदिर भैरवनाथ से बैंड बाजों व गणेश जी के जय घोष के साथ रवाना हुई तथा कस्वा के प्रमुख मार्गो से होकर निकाली गई जहां श्रद्धालुओं ने पुष्प बर्षा कर भगवान गणेश की वंदना कर आशीर्वाद लिया । पिछले पांच दिनों की प्रार्थना और उत्सव के बाद श्रद्धालुओं द्वारा अपने प्रिय देवता गणेश का विसर्जन बयाना दरवाजा स्थित रत्ना सागर में पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ किया । भक्तों के द्वारा गणपति बाबा मोरिया बोलते हुए जयकारे लगाते हुए भक्तों की भीड़ महिला, पुरुषों एवं भक्ति भाव पूर्वक रत्ना सागर में श्री गणेश जी का विसर्जन किया गया। शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं,भक्तों में नंदकिशोर कोठारी ,अजीराम धाकड़, चंद्रशेखर धाकड़, धुरेंद्र धाकड़ डिस्श सेन्टर वैर , राजीव गोयल, विश्वेंद्र चौधरी मंदिर के पुजारी, रामप्रसाद शर्मा, लोकेश गर्ग , बृजेश शास्त्री, तथा यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी संख्या महिला पुरुष मौजूद रही।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles