Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

खटीक समाज द्वारा श्री चारभुजानाथ की रामरेवाडी 14 को

$
0
0
News, हिंदी न्यूज़, Rajasthan News, भीलवाड़ा, राजस्थान समाचार smarthalchal.com

भीलवाड़ा । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खटीक समाज द्वारा झल झूलनी एकादशी पर दिनांक 14.09.2024 को सायं 4 बजे श्री राधाकृष्ण मंदिर से श्री चारभुजानाथ की रामरेवाडी (बेवाण) निकाली जायेगी इसके साथ ही श्री राधाकृष्ण भगवान के छप्पन भोग का भोग लगाया जाकर रामरेवाडी (बेवाण) पुनः मंदिर में पधारने पर छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इससे पूर्व दिनांक 13.09.2024 को प्रातः 10 बजे मंदिर की दानपेटी समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में खोली जाएगी ।खटीक समाज के शहर अध्यक्ष रमेशचन्द्र खोईवाल ने समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों, युवाओं एवं माताओ-बहनों से रामरेवाडी (बेवाण) की शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित का अनुरोध किया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles