
भीलवाड़ा । एकलिंगपुरा ग्राम वासीयों की काफी वर्षों से मांग पर सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया के द्वारा ग्राम पंचायत सांगवा के एकलिंगपुरा ग्राम में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए 47 लाख रुपए स्वीकृत करवाई। इस प्रयास के लिए विधायक लादू लाल पितलिया का ग्राम वासियों ने आभार व्यक्त किया। ग्राम वासियों का कहना है कि काफी सालों की समस्या हमारे इस साल में हमारे लाडले विधायक लादू लाल पितलिया जी ने समस्या का समाधान किया और विधायक लादू लाल पितलिया ने एकलिंगपुरा ग्राम में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का और चिकित्सा मंत्री का आभार व्यक्त किया।