
मांडलगढ़ :- स्मार्ट हलचल/राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ में विद्यालय विकास एवम प्रबंध समिति(एसडीएमसी)की बैठक अध्यक्ष एवम प्रधानाचार्य डॉ .पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक के प्रारंभ में पुनर्गठित एसडीएमसी के सदस्यो का स्वागत किया गया।बैठक में संजय डांगी अध्यक्ष नगरपालिका मांडलगढ़,अर्जुन ब्रह्मभट्ट नगर अध्यक्ष भाजपा एवम विधायक प्रतिनिधि,मनोज सनाढ्य विधायक प्रतिनिधि, नील कमल पटवा पार्षद,शंभू लाल स्वर्णकार सदस्य,पूजा टेलर,पिंकी राठौड़,हर्षिता चौहान, अंतिमा ब्रह्मभट्ट,आशा कोली,जगदीश शर्मा,राजेश व्यास,प्रदीप पटवा,भेरू लाल तेली,दिनेश सिंह शक्तावत, सचिव कैलाश चंद जाट उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य डॉ.पवन कुमार शर्मा ने क्षेत्र के सबसे बड़े नोडल विद्यालय में संचालित शिक्षण गतिविधियों एवम नामांकन की जानकारी दी।
विधायक प्रतिनिधि अर्जुन ब्रह्मभट्ट एवम मनोज सनाढ्य ने विद्यालय में कक्षा कक्ष की कमी के लिए विधायक महोदय गोपाल जी खंडेलवाल से संपर्क कर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।
नगरपालिका अध्यक्ष संजय डांगी ने विद्यालय के मुख्य द्वार से भवन तक सीसी रोड बनवाने की बात कही। उपस्थित सदस्यों ने विद्यालय विकास के लिए सदेव तत्पर होकर कार्य करने की बात कही।स्कूल में कला संकाय में छात्र छात्राओं की अधिक संख्या को लेकर भी चर्चा हुई और सेक्शन अलग करने के लिए श्री डांगी ने सुझाव दिया।शिक्षको की कमी को लेकर विकास कोष से या अन्य किसी कोष की व्यवस्था कर शिक्षक लगाने का प्रस्ताव लिया गया।छात्र छात्राओं के फर्नीचर की कमी को भामाशाहों के माध्यम से पूर्ण करने के लिए सभी सदस्यों ने कहा और शीघ्र इसके निराकरण के लिए प्रयास करने पर सहमति व्यक्त की।प्रार्थना सभा एवम पर्व उत्सव के लिए सभा भवन को सुसज्जित करने के लिए विकास फंड से व्यय करने का प्रस्ताव लिया। अंत में सचिव कैलाश जाट ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।