
बारहपुरा व सरोली सहित आसपास के श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा
स्मार्ट हलचल दूनी/बारहपुरा व सरोली से देवधाम जोधपुरिया के लिए सरोली देवनारायण भगवान से 29 वी पदयात्रा रवाना हुई।शिक्षाविद व देवली उनियारा जन सेवक डॉ शिवजी सरोली द्वारा बारहपुरा व सरोली देव नारायण भगवान से जोधपुरिया देवधाम की 29वी पदयात्रा का शुभारंभ किया।देवली उनियारा के बारहपुरा व सरोली गाँव से29 वी पदयात्रा का भव्य आतिशबाजी तथा डीजे की धुन पर नाचते हुए ग्रामवासियों द्वारा शोभायात्रा निकालकर ध्वजवाहको को शिवजी सरोली द्वारा माला,साफा पहनाकर व पदयात्रियों का पुष्प वर्षा कर के डॉ शिवजी चौधरी द्वारा झंडी दिखाकर पदयात्रियों को रवाना किया पदयात्रा में देव लाल गुर्जर,लक्ष्मण,शिवराज, मेघराज चौधरी,रघुराज,राजेश,बुद्धि प्रकाश,जीतराम,लेखराज गुर्जर हंसराज,कपिल,हीरालाल,जयकिशन जगदिश,महावीर,मुकेश चौधरी आदि उपस्थित रहें।