
अजीज भाटी
रोपां:- रोपां में विशाल रक्तदान शिविर 8 सितम्बर रविवार को आयोजित होगा। जानकारी के अनुसार रोपां गांव में गढ़ के बालाजी मंदिर प्रांगण में रविवार को श्री चारभुजा सेवा संस्थान व भारत विकास परिषद एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। श्री चारभुजा सेवा संस्थान व सभी ग्रामवासियों द्वारा रक्तदान जीवनदान के तहत एक चुभन अनेक मुस्कान आओं करें सभी रक्तदान के संकल्प के साथ सभी रक्तदाताओं से रक्तदान करने की अपील की गई।