Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

तेज बारिश के कारण हाथीपुरा गांव में दो कच्चे केलूं पोश मकान ढहे

$
0
0

बेरा । भेरुलाल गुर्जर

बनेड़ा पंचायत समिति के बालेसरिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव हाथीपुरा में लगातार बारिश के कारण गांव में दो परिवारों के केलूं पोश कच्चे मकान गिर गए । गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई । गांव के जीएसएस अध्यक्ष भंवर सिंह राणावत ने बताया कि शुक्रवार शाम को गांव में धन्ना लाल गुर्जर पिता उदय लाल गुर्जर व सत्यनारायण पिता लादू तेली का कच्चा मकान बारिश की वजह से गिर गया । दोनो केलू पोश मकान मैं परिवार सहित रहते हैं लेकिन उस टाइम परिवार वाले दूसरे मकान में थे इसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया । सरकार से आर्थिक सहायता की मांग रखी है ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles