
स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी पडेर
पंडेर,क्षेत्र के गोकुलपुरा गांव से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सवाई भोज पद यात्रा बड़े ही श्रद्धा पूर्वक निकाली गई,पैदल यात्रा संघ के हेमराज गुर्जर ने बताया शुक्रवार सुबह 9 बजे गोकुलपुरा से भगवान देवनारायण के जय कारो व डीजे पर नाचते झूमते पद यात्री सवाई भोज मालासेरी डूंगरी के लिए प्रस्थान हुए,यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे शामिल रहे यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया,वहीं यात्रा में भोजन प्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई है यात्रा शाहपुरा शरेडी देवनारायण होते हुए मालासेरी डूंगरी पहुंचेगे,जहां ध्वजारोहण कर भोग लगाया जाएगा,इस दौरान बीहाडा,जगोलाई,पडेर से रामप्रसाद,सत्यनारायण,हेमराज हंसराज,चेतन,प्रहलाद,लेखराज,रामकरण,देशराज भाट, आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे।