
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)शाहपुरा उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई और फुलिया कलां एसडीएम राजकेश मीणा का हुआ स्थानांतरण।एसडीएम निरमा विश्नोई को शाहपुरा से बड़गांव उदयपुर एसडीएम सीमा तिवारी के स्थान पर स्थानांतरण किया गया वही फुलिया कलां एसडीएम राजकेश मीना का डिडवाना कुचामन विकास मोहन भाटी के स्थान पर लगाया गया।