Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

भरतपुर के भामाशाह हेमेंद्र जैन ने जैन समाज को सौंपा रथ

$
0
0

यूपी के सहारनपुर में आठ लाख की लागत से छह माह में तैयार हुआ दो मंजिला रथ

19 को क्षमावाणी पर्व के मौके पर नवीन रथ का होगा शुभारंभ

दिनेश लेखी

कठूमर । स्मार्ट हलचल । भरतपुर के भामाशाह स्वरूप चंद जैन हेमेंद्र कुमार जैन द्वारा  आठ लाख रूपए की लागत से निर्मित दो मंजिला रथ मंगलवार को आर्यिका विजितमति माताजी के मार्गदर्शन में आयोजित समारोह में जैन समाज कठूमर को सुपुर्द किया गया। इस रथ का निर्माण यूपी के सहारनपुर में छह माह में किया गया। इस अवसर पर महिला श्रद्धालुओ ने रथ का मांगलिक टीका भी किया। इस रथ का शुभारंभ 19 सितंबर को क्षमावाणी पर्व के मौके पर निकाले जाने वाली भव्य रथयात्रा के साथ किया जाएगा।

जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश सौंख व मंत्री नरेश बैनाडा ने बताया कि भामाशाह हेमेंद्र जैन व उनकी धर्मपत्नी ममता जैन ने अपनी पुत्री प्रेरणा की शादी कठूमर के श्रावक श्रेष्ठी नरेश जैन के पुत्र रोहित जैन से की थी और शादी के दौरान कठूमर जैन समाज को रथ भेंट करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष विजयपाल जैन ने कहा कि जैन समाज कठूमर इस अमूल्य निधि का सदैव स्मरण रखेगा और भरतपुर के इस परिवार का ऋणी रहेगा।  इस मौके पर जैन समाज कठूमर द्वारा इनका मान सम्मान भी किया गया। इसके अलावा जैन समाज को जमीन देने वाले भामाशाह परिवार स्वरूप चंद जैन, नरेश जैन, शीतल जैन, सुरेश चंद जैन सहित उनके परिवार का भी अभिनंदन किया गया।
समारोह में बसंत राम जैन, कैलाश जैन, पारसमल जैन, अशोक पल्लीवाल, अशोक पंसारी, लोकेश जैन, अशोक जैन, डब्बू जैन, शीतल जैन, मोहित जैन ,आशीष जैन, संजय जैन, सतीश बैनाडा, लल्लू जैन, सुरेश सौंख सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles