Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

छात्रावास में घुसने वाला आरोपी गिरफ्तार, छात्राओं को डराने का आरोप

$
0
0

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने टीएडी के गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं को डराने धमकाने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से छात्राएं डरी सहमी हुई थी। टीएडी मंत्री ने भी हॉस्टल का विजिट करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद 18 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि बालिका हॉस्टल छात्रावास की अधीक्षिका शारदा पत्नी विश्रामलाल कटारा निवासी वेंजा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि 25 अगस्त की रात के समय एक बदमाश हॉस्टल में घुस गया। हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को डराया। छात्राओं के हल्ला करने पर बदमाश भाग गया। इसे लेकर छात्राओं ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। वहीं टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत सहित कई नेताओं ने हॉस्टल का विजिट करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने और बालिकाओं को सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश दिए थे। थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से छात्राओं ने आरोपी की पहचान की। इसके बाद आरोपी देवीलाल (33) पुत्र विश्राम कटारा मीणा निवासी माथूगामडा पाल को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles