
धनराज भंडारी
सुनेल 31 अगस्त
स्मार्ट हलचल/सुनेल थाना क्षेत्र के कड़ोदिया गांव में शनिवार को सुबह 8 बजे दो सगे भाइयों में खेत में गाय घुसने को लेकर झगड़ा हो गया ।झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिसमें छोटे भाई की मौत हो गई ।सुनेल थाना अधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि सुनेल थाना क्षेत्र के कड़ोदिया गांव का मामला है शनिवार सुबह 8 बजे खेत में गाय घुसने की बात को लेकर रणजीत सिंह और बजेसिंह दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया बड़े भाई बजेसिंह पुत्र पुरीलाल भील ठाकुर ने छोटे भाई रणजीत सिंह पुत्र पुरीलाल भील ठाकुर पर कुल्हाड़ी और डंडों से वार कर दिया इसी दौरान बड़े भाई के दो पुत्र और पत्नी भी छोटे भाई रणजीत सिंह पर टूट पड़े कुल्हाड़ी लाठी से इस तरीके से गंभीर वार करने के बाद रणजीत सिंह अधमरा हो गया इस हालत में उसे छोड़कर भाग गए इस अवस्था में ग्रामीणों ने उसे देखा तो एसआरजी अस्पताल झालावाड भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रणजीत सिंह पुत्र पूरी लाल भील ठाकुर उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।