
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में आजाद नगर महिला मंडल ने पारंपरिक तरीके से बछ बारस उत्सव मनाया। इस धार्मिक आस्था के उत्सव में, महिलाओं ने अपनी संतान की लंबी उम्र और परिवार की खुशी की कामना को लेकर गाय और बछड़े की पूजा की इस दिन, माताएं अपने पुत्रों की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और पूजा-अर्चना करती हैं इस त्योहार का संबंध माता यशोदा और भगवान कृष्ण से है, और माना जाता है कि इस व्रत को रखने से संतान के जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है।पूजा अर्चना करने के साथ, धार्मिक कहानियां सुनाई जाती हैं और गाय और बछड़े को चने, दही, गुड़ खिलाया जाता है। इस दिन, महिलाएं घर में कटी हुई सब्जी ना बनाकर मक्की की रोटी और कड़ी बनाती हैं।