Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

बीपीवीएम ने वीकेबी गर्ल्स हॉस्टल मामले को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

$
0
0

रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने वीरबाला काली बाई कन्या महाविद्यालय के हॉस्टल में छात्राओं के साथ हुई घटना को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। एसबीपी कॉलेज के छात्र नेता विजयपाल होता ने बताया कि श्री
भोगीलाल पंडया राजकीय महाविद्यालय के पीछे स्थित बालिका छात्रावास में 25 अगस्त को संत 08 बजे कुछ अज्ञात चदमाश घुस गए थे जिससे वहां रहने वाली छात्राओं में भय का माहौल बन गया है। ज्ञापन के माध्यम से बीपीवीएम ने मांग करी कि तुरंत ही छात्रावास के आसपास झाड़ियां साफ की जाए और छात्रावास की चार दिवारी को ऊंचा किया जाए। साथ ही छात्राओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्होंने कहा कि भील प्रदेश विद्यार्थी मोचां ने पूर्व में कई बार पास ही स्थित खण्डहर भवन को गिराने को लेकर जिला प्रशासन को अवगत करवाया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। उक्त खंडहर भवन में आये दिन नशेड़ी असामाजिक तत्व बैठे रहते है जिससे पूर्व में कई बार हादसे भी हो चुके है और कई अपराधियों को पकड़वाया भी गया है लेकिन फिर भी अभी तक इस भवन को गिराया नहीं गया है। उन्होंने छात्राओं के हितों व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द उक्त खंडहर भवन को गिराने की भी मांग रखी। इस अवसर पर विजयपाल होता, सामाजिक कार्यकर्ता धनराज भमात, छात्र नेता रवि परमार, राज अरंडा आदि उपस्थित रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles