Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

प्रतापगढ़ में 8 लाख की रिश्वत के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम की कार्रवाई के बाद सरकार ने प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक को किया निलंबित

$
0
0

Pratapgarh Superintendent of Police suspended

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। राजस्थान के प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को अरनोद थाना अधिकारी और एक दलाल को आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस मामले में राजस्थान सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक पर लापरवाही बरतने के आरोप के संबंध में सरकार ने यह आदेश जारी किए है।

आठ लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत

आठ लाख रुपए की राशि एक व्यक्ति को एनडीपीएस के प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में मांगने का आरोप लगा था। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह परमार ने बताया था कि निकटवर्ती मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के पीपलोदा के एक व्यक्ति ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दी कि अरनोद थाना प्रभारी सुरेंद्र सोलंकी और दलाल कांतिलाल प्रजापत उर्फ गुड्डू एनडीपीएस के प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में आठ लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद ब्यूरो की ओर से शिकायत का सत्यापन कराया गया।
रिश्वत की यह राशि थाने में दलाल के मार्फत मांगी जा रही थी। इस पर ब्यूरो कार्यालय ने अरनोद थाने में पहुंचकर कार्रवाई की। यह कार्रवाई कल देर शाम तक जारी रही। उन्होंने बताया था कि इसमें और भी कई खुलासे हो सकते है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles