Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने देर रात सिटी राउंड कर जांची कानून व्यवस्थाएं

$
0
0

शहर में शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की

भीलवाड़ा, 25 अगस्त। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने रविवार देर रात शहर के मुख्य मार्गों एवं व चौराहों पर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम, सूचना केंद्र, सिटी कोतवाली, बडला चौराहा तिलक नगर चौराहा, मंगल पांडे सर्किल, सर्राफा मार्केट, गुलमंडी, बड़ा मंदिर क्षेत्र, धान मंडी, शहीद चौक, सांगानेरी गेट, श्री गेस्ट हाउस चौराहा, नेहरू रोड, भीमगंज आदि क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई की। इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की आमजन से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही किसी भी तरह अफवाह पर ध्यान ना देने, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की बात कही। उन्होंने सभी से भ्रामक वीडियो तथा सूचनाएं सोशल मीडिया पर शेयर न करने और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की भी अपील की। इस दौरान एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, एडिशनल एसपी विमल सिंह, एसडीएम अजीत सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles