
विद्युत विभाग से 5 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा पर बनी सहमति
गंगापुर – कस्बे के मैलोनी में विद्युत विभाग की लाइन का तार टूटने के कारण चपेट में आई वृद्ध महिला केसर देवी गुर्जर उम्र 70 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई। गंगापुर चिकित्सालय परिसर में परिवारजन व मोहल्लेवासीयो ने शव लेने से मना कर दिया। 5 घंटे तक चिकित्सालय परिसर में प्रदर्शन चला रहा। 5 घंटे के बाद विद्युत विभाग द्वारा मृतका के परिवार जनोंको 5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा के बाद मामला शांत हुआ। परिजन शव लेने को तैयार हुए। इस दौरान पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी, पीसीसी सदस्य मोनू त्रिवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत, वार्ड पार्षद सावरमल गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक मंडोवरा सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार गंगापुर कस्बे क मैलोनी में विद्युत पोल का तार टूट कर गिर जाने के कारण वृद्ध महिला केसरदेवी गुर्जर करंट की चपेट में आ गई। करंट लगने से वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई। गंगापुर पुलिस मैं शव को गंगापुर चिकित्सा की मोर्चरी में रखवाया। परिवारजन ने विद्युत विभाग कि लापरवाही के चलते शव लेने से इनकार कर दिया और चिकित्सालय परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग सहायक अभियंता गिरिराज मीना से मोहल्लेवासियों ने 50 लाख के मुवावजे की मांग की। वही मोहल्ले में लगी हुई 11 हजार केवी की लाइन को तत्काल हटाने की मांग पर अड गए।
5 घंटे केबाद बनी सहमति
गंगापुर चिकित्सालय परिसर म वृद्ध महिला की मौत के बाद 5 घंटे तक प्रदर्शन चला रहा। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मीणा द्वारा उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई और परिवारजनों को 5 लाख की सहायता राशि विद्युत विभाग की ओर से देने की घोषणा की गई। उसके बाद मामला शांत हुआ और परिजन शव लेने पर राजी हुए।