
ब्यावर,
नितिन डांगी
स्मार्ट हलचल।ब्यावर, पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के समाज बंधुओं द्वारा सामूहिक रूप से एकत्र हो कर भव्य सहस्त्रधारा व सामूहिक गोठ का आयोजन आज दिनांक 25.8.2024 को ओंकारेश्वर गार्डन में किया गया।समाज का यह कार्यक्रम श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज (बड़ा धड़ा),ब्यावर के तत्वावधान में किया गया। समाज के अध्यक्ष अशोक राखेचा जय भोले ने बताया कि आज सावन माह का अंतिम रविवार है बाजार की काफी दुकानें बंद रहती है,और अधिकाधिक समाज बंधु इस कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे इसी बात को ध्यान में रख कर इस कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया है।
समाज के मीडिया प्रभारी राधेश्याम दर्जी ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम दिन भर का कार्यक्रम है जिसमें समाज के सभी लोग ओंकारेश्वर गार्डन में एकत्र हुए और प्रातः 8.30बजे से सहस्त्र धारा का आयोजन आरम्भ किया गया और जो भी भक्त जन सुबह सहस्त्र धारा में शामिल हुए थे सभी के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया, और उसके पश्चात दोपहर में भजन का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे भक्तजनो ने पीपा जी महाराज के भजन गाए और भगवान शिव व अन्य देवी देवताओं को भजनों के माध्यम से रिझाया, इस भजन कार्यक्रम का समापन आरती से किया गया और उसके पश्चात सभी समाज बंधुओं ने आगंतुक मेहमानों के साथ में सामूहिक गोठ के रूप में महाप्रसाद को पाया।
इस पूरे कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग चाहे वह महिला हों बच्चे हो या युवा हो सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व अपनी अपनी भूमिकाओं का निर्वहन किया।