
भीलवाड़ा। राखी का त्योहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार मनाया जाता है। भाई अपनी बहन से कलाई पर राखी बंधवाकर उसके हर सुख दुख में साथ निभाने की जिम्मेदारी का बीड़ा उठाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चमकता जीवन सेवा संस्थान में ब्रह्मकुमारी की बहनों ने नशा मुक्ति केंद्र में यहाँ भर्ती मरीजों को रक्षा सूत्र बांध नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर बहनों ने बताया कि आत्मा स्वरूप की बात को सुन चिंतन करना चाहिए कि क्या में सही दिशा में जा रहा हूँ। ईश्वरीय शक्ति को ग्रहण करने के लिए हमे ईश्वर की शरण मे जाना होगा। संस्थान के अध्य्क्ष चेतन पारीक ने बताया कि ब्रह्मकुमारी की ओर से आई तरुणा बहन ने भर्ती मरीजों को शिक्षाप्रद बातों से नशा नही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशा से सिर्फ स्वयं का कुछ पल के लिए आप अकेले हो जाते हो परन्तु परिवार और समाज मे इसका विपरीत असर पड़ता है। व्यक्ति समाज और परिवार से दूर हो जाता है और नशे की गर्त में जाकर स्वयं का तो विनाश करता ही है साथ ही साथ परिवारजन को भी इस भयंकर नशे से होने वाले नुकसान का भागीदार बना देते है। संस्थान में आकर नशा छोड़ कर फिर से हम जीवनअच्छे से यापन कर सकते है। अंत मे बहनों ने सभी भाइयो को रक्षासूत्र बांधा और नशा मुक्त जीवन जीने की बात कही है ओर संकल्प दिलाया । इस अवसर पर संस्थान अध्य्क्ष चेतन पारीक, शैलेन्द्र व्यास , वंश पारीक , धर्मेंद्र , संदीप पूरी सहित संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित थे ।