Clik here to view.

भीलवाड़ा । बिलिया खुर्द, रिको 3rd फेज में स्थित आरंभ सेवा संस्थान नशामुक्ति पुनर्वास केंद्र में ब्रह्माकुमारी के साथ रक्षाबंधन पर्व हर्षोउल्लास से मनाया गया । संस्था अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने ब्रह्माकुमारी की बहनों एवं भाइयों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं संस्थान में इलाजरत भाईयो को ब्रह्माकुमारी की बहनों को रक्षाबंधन के उपहारस्वरूप भविष्य में नशा न करने और समाज का जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रण लेने को प्रेरित किया । ब्रह्माकुमारी नीतू बहन ने इलाजरत भाईयो को ध्यान से शालीनता प्राप्ति के गुर सिखाए एवं नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम के संचालक लोकेश चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में ब्रह्मककुमारी नीरू बहन, मंजू, साक्षी, रजनी बहन, फुलेंद्र भाई, संस्था सदस्य सुमित, हर्षवर्धन सिंह, वीरप्रताप सिंह, अब्दुल, अंकित आदि मौजूद रहे ।