Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

स्वतंत्रता दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

$
0
0

राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल|मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस का उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह शरबती गाड़ोदिया बालिका माद्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें प्रधान करण सिंह बेलवा ने कहा कि भाजपा सरकार में केवल घोषणा कर ख्याली पुलाव नहीं बनाए जाते है घोषणाओं को धरातल पर भी उतारा जाता है। उन्होने कोटड़ी में कॉलेज, कस्बे की सभी विद्यालयों में अनेक प्रकार की घोषणाएं की तथा शीघ्र ही काम शुरू करने का आश्वासन भी दिया। वहीं पूर्व प्रधान जमना लाल डीडवानिया ने क्षेत्र की आवश्यकताओं को रखा तथा सुविधाएं मुहैया कराने पर आभार जताया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आजादी का महोत्सव है इसे पर्व के अनुसार मनाएं। कार्यक्रम में तहसीलदार रविशेखर चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमेद सिंह, सरपंच कान्ता डीडवानिया, थाना प्रभारी भंवर सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय राजकीय एवं निजी विद्यालयों के बालकों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन कर देश भक्ति गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत किए। समारोह के दौरान उपखण्ड की अनेक उत्कृष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भगवती लाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षक, ग्रामवासी विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। वहीं मुख्यालय स्थित कार्यालयों पर प्रभारी अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles