Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

आसींद में नेखारी नदी का बहाव तेज होने के साथ ही प्रशासन हुआ अलर्ट

$
0
0

गुरुवार देर रात के बाद नदी में हुई तेज पानी की आवक

दिनेश साहू 

आसींद :स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के अजीतगढ़ के पहाड़ से निकलने वाली नेखाडी चेनपुरा से आसींद क्षेत्र में प्रवेश करती हैं, 2019 में भीम भी क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण नदी में पानी की आवक हुई थी l आसींद क्षेत्र का मुख्य जल स्रोत के रूप में दांतडा बांध की अहम भूमिका रहती हैं इस बांध में भी देवगढ़ क्षेत्र में अच्छी बारिश के कारण लगातार कुछ दिनों से पानी की आवक जारी हैं ,

गुरुवार दोपहर बाद नेखाडी नदी में पानी की आवक चालू हुई जो देर रात तक तेज गति से बहने लगी l नदी में पानी के तेज गति के बहाव के साथ ही आसपास के क्षेत्र मैं प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया l

आसींद पुलिस प्रशासन तथा तहसीलदार द्वारा आसींद से बाजुंदा रोड को नदी पुल पर पानी के तेज बहाव के कारण बंद कर दिया गया तथा सोपुरा में पुराने रोड को प्रशासन ने बंद कर दिया

वहीं शुक्रवार दोपहर तक पानी क्षेत्र के जगपुरा पंचायत तक जा पहुंचा जहां जगपुरा ग्राम वासियों ने उत्साह के साथ नदी की पूजा की व वह पारंपरिक तरीके से चुनरी उड़कर स्वागत किया l

जगपुरा के सरपंच प्रतिनिधि भीम सिंह जानकारी देते हुए बताया कि नेखाडी नदी में पानी की आवक के साथ ही इस क्षेत्र के किसानों जो मिर्च उत्पादन के लिए जाने जाते हैं अधिक पैदावार होगी l


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles